About Us
About Us Humans Of Uttarakhand
भारत के उत्तरी भाग में एक राज्य उत्तराखंड जिसे देवभूमि (देवताओं की भूमि) के नाम से जाना जाता है । पौराणिक ग्रन्थों में केदार खण्ड व मानस खण्ड के नाम से इस क्षेत्र का व्यापक उल्लेख है। इसलिए इस क्षेत्र को “देवभूमि” व “तपोभूमि” माना गया है। यहाँ की बोलचाल की प्रमुख भाषाऐं ब्रजभाषा, गढ़वाली, कुमाँऊनी आदि हैं। यहाँ पर्यटन, हस्तशिल्प और हथकरघा उद्योगों की यहाँ अपार सम्भवना है। Humans Of Uttarakhand के माध्यम से हमारा प्रयास रहेगा कि हम उत्तराखंड की हस्तशिल्प, संस्कृति, पर्यटन, सफलता की कहानी तथा घटनाक्रम से जुड़े लोगो को विश्व मानचित्र पर लाने का एक प्रयास है।
Humans Of Uttarakhand के द्वारा दुनिया भर में उत्तराखंड के लोगों को जोड़ने और समुदाय के बीच एक गहरी भावना पैदा करने की कल्पना करते है, और उन लोगों की कहानियों को सामने लाने की एक पहल है जो अपने समय से गुज़रे हैं। जो उत्तराखंड में जीवन को प्रदर्शित करते हैं यदि आपको हमसे जुड़ कर प्रेरणा मिली है, या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ साझा करना चाहते हो, तो आप हमसे मेल, Facebook और Twitter पर संपर्क करें।
।।।धन्यबाद।।।